बकेवर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत के बाद आक्रोश देखा जा रहा है। बकेवर नगर में सपा कार्यकर्ताओ ने कैंडल मार्च निकालकर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।
सपा नेता अमीद खां हलवान एव नगर अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद कठेरिया व नगर महामंत्री एङ० अनूप शर्मा के नेतृत्व में इटावा रोङ टिल्लू ढावा से कैंडल मार्च की शुरूआत की गई। कैंङल मार्च कस्बा में मुख्य चौराहे तक निकाला गया। कैंडल मार्च में सपा नेता नारा लगा रहे थे दोषियो को सजा मिलनी चाहिए। इसमें सपा नेता एव कार्यकर्ताओ ने हाथ में मोमबत्ती लेकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और हमले की निंदा की है। कैंडल मार्च के दौरान मुख्तार खान ईसान बकाई, महेश यादव उर्फ टिल्लू यादव अनुज कठेरिया बंटी यादव ललन यादव अतर सिंह कुशवाहा दिलीप सविता पवन सविता छोटू यादव हरेंद्र कक्का गोलू कठेरिया जीशान कुलदीप ठाकुर जय पाजी कुलदीप यादव विशाल राजपूत राहुल सविता मन्नू कठेरिया आदि ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते आंतकवादी घटना की कड़ी निन्दा की है।
फोटो।