किसानों की करीब 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख,गेहूं की फसल में आग लगी देख अन्नदाता रो पड़ा

बकेवर। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लखना नगला कले में आग ने बर्बाद कर दिया किसान,गेंहू की फसल मे‌ लगी आग,अन्नदाता रो पङा साल भर की मेहनत मे लगी आग दो किसानो की आठ बीघा गेहूं की फसल जल का रख हो गयी। पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।

बकेवर थाना क्षेत्र के लखना के समीपवर्ती गाँव नगला कले के दो किसान बलराम सिंह और श्याम सिंह के गेहूँ की पकी खङी फसल मे रविवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक भीषण आग लग गयी हैं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटे देख गांव से लोग भाग कर आए, झाड़ियों की डाली तोड़कर आग बुझाने में लग गए सूचना मिलने पर लखना चौकी प्रभारी मंजीत दयाल मय पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मश्क्कत कर आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक दो किसानों की करीब 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ,गेहूं की फसल में आग लगी देख अन्नदाता रो पड़ा। किसान की साल भर की मेहनत में आग लगी, जगबीर सिंह बोले की बटाई पर गेहूं की फसल की थी, आग लग गई है, कुछ ही देर पहले गेहूं की कटाई करके घर पहुंचा ही था कि तभी आग लगने की सूचना मिली, गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है,चश्मदीद शिववीर सिंह बोले की गेहूं की पक्की खड़ी फसल में अचानक आग लगी है कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड अधिकारी सुभाष चंद्र आर्य बोले की नगला के पास आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर मौके पर टीम के साथ गाड़ी लेकर पहुंचे, कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया है, गेहूं की पड़ी पक्की फसल दो किसानो की जल गई है। फिलहाल किसानों का बड़ा नुकसान होने से समय रहते बचा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!