बकेवर। लखना कस्बे में बसपा और भीमराव अम्बेडकर समिति के संयुक्त तत्वावधान में अंबेडकर जयंती सप्ताह के तहत रविवार को आकर्षक झांकियों के साथ डा अंबेडकर की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। चिलचिलाती धूप में निकाली गई शोभायात्रा में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।
शोभायात्रा नगर पंचायत कार्यालय से शुरू की गई, जो माता देवी नगर, नहर बाजार, महेश्वरी मोहाल, सदर बाजार, सब्जी मंडी, बाईपास तिराहे होते हुए पचपेड़ा स्थित अंबेडकर पार्क पर आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में बाबा साहब के अलावा, भगववान बुद्ध, गुरुनानक जी, महर्षि वाल्मीकि, संत रविदास , कांशीराम जी आदि की झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। शोभायात्रा का शुभारंभ बसपा के मुख्य कानपुर मंडल प्रभारी बलबीर सिंहव जिला प्रभारी अमर चन्द्र दोहरे ने फीता काटकर किया। इस मौके पर जिला प्रभारी जितेन्द्र बौद्ध जिलाध्यक्ष सुनील कुमार जाटव, जितेन्द्र दोहरे उर्फ जेङी ,रविन्द्र कुमार संदीप गौतम आदि ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला।
चिलचिलाती धूप में संयोजक जितेन्द्र दोहरे के नेतृत्व में शुरू हुई इस शोभायात्रा में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी हिस्सेदारी की। शोभायात्रा के आगे बाइक पर सवार होकर चल रहे युवा पंचशील और समरसता का संदेश देते चल रहे थे। इस दौरान देवेन्द्र पूरन सिंह दिनेश कुमार अंकित प्रदीप राहुल देव आदि लोग मौजूद रहे।