पुलिस ने कसा शिकंजा
इटावा, उत्तर प्रदेश:
आज के दौर में सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने की चाहत ने युवाओं को ऐसे रास्ते पर ला खड़ा किया है जहां वे अपनी जान की परवाह किए बिना स्टंट और खतरनाक हरकतें करने से भी नहीं चूक रहे हैं। इटावा में कुछ नवयुवकों द्वारा वाहनों पर स्टंट करते हुए बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिन्हें देखकर पुलिस प्रशासन भी दंग रह गया।
इन वीडियो में युवक चलती बाइकों पर खतरनाक तरीके से स्टंट करते नजर आ रहे हैं। महज कुछ सेकेंड की वायरल क्लिप और लाइक्स की लालसा में यह युवा वर्ग अपने साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद इटावा पुलिस ने तीनों बाइकों के नंबर ट्रेस किए और मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 39,000 रुपये का चालान जारी किया।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने कहा कि, “युवाओं को समझना चाहिए कि रील और रियल लाइफ में फर्क होता है। सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने की चाह में जान से खिलवाड़ न करें। यातायात नियमों का पालन करें और ऐसे स्टंट करने से बचें। यदि कोई ऐसी हरकत करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
एसएसपी ने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर निगरानी रखें और उन्हें सुरक्षित तथा जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करें।
इटावा पुलिस का यह कदम युवाओं को सोशल मीडिया की अंधी दौड़ में जान की बाजी लगाने से रोकने की एक सख्त चेतावनी है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि फिर से ऐसा करते पाए जाने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।