बकेवर आलीशान गेस्टहाऊस में जंग का मैदान बन गया विवाह स्थल, घराती-बराती में जमकर चले लात-घूंसे, वीङियो हुआ वायरल,
बकेवर आलीशान गेस्ट हाउस मे शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि मे जंग का मैदान विवाह स्थल बन गया। घराती और बराती मे जमकर लात घूसे चले, दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। इससे अफरा-तफरी मच गई। गेस्ट हाउस में मारपीट किसी बात को लेकर शुरू हुई, सड़क पर जमकर एक दूसरे के लात घूसे चलते तस्वीरों में दिखाई दे रहे है। किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। मारपीट का वीङियो इंटरनेट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक बड़े-बुजुर्गों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था। पुलिस के आने से पहले ही दोनों पक्ष शांत हो चुके थे। इसलिए आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई।