इटावा के भरथना कस्बा स्थित एलपीजी की कालाबाजारी जान जोखिम में अवैध गैस रिफिलिंग का खेल जारी। हादसो के बाद प्रशासन नहीं लिया सबक।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरथना कस्बा स्थित एलपीजी की कालाबाजारी जोरों पर हो रही है। जान जोखिम मे डालकर गैस रिफिलिंग जारी है।पूर्व मे कई हादसों के बाद भी प्रशासन सबक नहीं लिया है। गुरुवार देर शाम 6:00 बजे संवाददाता ने इसकी पड़ताल की तो घरेलू गैस से वाहन रफ्तार भर रहे हैं। जिससे लोगों की जान खतरे में है। कस्बा के इटावा रोङ एसबी इंटर कॉलेज के सामने रेस्टोरेंट के बगल में ऑटो में गैस रिफिलिंग का कारोबार चल रहा है।इसके अलावा भरथना कस्बे में बिधूना मार्ग हनी गेस्ट हाउस के बगल में ऑटो में गैस रिफिलिंग और उसके सामने घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करके गाड़ियों और ऑटो में खुले आम गैस भरी जा रही है। प्रशासन पहले के हादसो से सबक नहीं ले रहा है। यहां तक की गैस रिफिलिंग नाबालिक किशोर एलपीजी गैस ऑटो में भरते तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं।गैस रिफिलिंग काफी समय से अवैध धंधा संचालित है। इस अवैध कारोबार जिला पूर्ति विभाग और पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। गैस रिफिलिंग का यह अवैध कारोबार चोरी छुपे दूर दराज के इलाकों में नहीं बल्कि भरथना कस्बा के घनी आबादी के बाजार के बीच अवैध गैस रिफिलिंग का व्यापार खुलेआम चल रहा है।यह व्यापार लोगों की जान को जोखिम में डाल रहा हैं। वही जब वक्त संबंध में खाद्य पूर्ति निरीक्षक से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया तो फोन कॉल ना लगने के चलते आगे की जानकारी नहीं मिल पाई है।