अलीगढ: कुछ दिन पहले अलीगढ़ से सामने आई एक हैरान कर देने वाली घटना ने हर किसी को चौंका दिया था, जहां एक महिला अपनी बेटी की शादी से कुछ ही दिन पहले उसके मंगेतर के साथ घर छोड़कर चली गई थी। अब इस मामले में महिला के पति जितेंद्र ने चुप्पी तोड़ते हुए एक मार्मिक बयान दिया है।
“मेरे बच्चों को मां की ज़रूरत है” – पति की भावुक अपील
जितेंद्र का कहना है कि वह अभी भी अपनी पत्नी को छोड़ना नहीं चाहते। उन्होंने कहा, “मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं जिन्हें अपनी मां की ज़रूरत है। मैं नहीं चाहता कि मेरा परिवार पूरी तरह टूट जाए। अगर वह वापस आना चाहे तो मैं उसे स्वीकार करने को तैयार हूं।”
उनकी यह बात एक ऐसे इंसान की पीड़ा को बयां करती है जो अपमान और दर्द सहने के बावजूद अपने परिवार को टूटने से बचाना चाहता है।
पत्नी संग भागने वाले युवक पर गंभीर आरोप
जितेंद्र ने उस युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं जो उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। उनका कहना है कि यह युवक पहले भी इसी तरह की घटनाओं में शामिल रहा है और भोली-भाली महिलाओं को फोन पर फंसा कर उनका भरोसा जीतता है। इसके बाद वह उनके पैसे और जेवरात हड़प लेता है और उन्हें बेसहारा छोड़ देता है।
जितेंद्र ने बताया कि उनके घर से करीब 3.5 लाख रुपये नकद, 5.5 लाख के गहने, और करीब 1 लाख रुपये बेटी की शादी के लिए दिए गए थे। इसके अलावा मोबाइल फोन भी महिला अपने साथ ले गई, जो पति के अनुसार, उनके ही थे। जितेंद्र ने इन सभी चीज़ों की वापसी की मांग की है।
“मैं अब भी चाहता हूं कि वह लौट आए” – जितेंद्र
जितेंद्र ने कहा कि हालांकि पत्नी और युवक का यह कदम अपराध की श्रेणी में आता है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, फिर भी वे अपनी पत्नी को एक और मौका देना चाहते हैं। उनका कहना है कि अगर पत्नी अपनी गलती समझ कर लौटती है, तो वे उसे माफ कर देंगे – मगर पहले परिवार के साथ बैठक कर फैसला लेंगे।
“मैं उसे छोड़ना नहीं चाहता। मैं चाहता हूं कि वह दो दिन सोच ले, समझ ले और अगर उसे लगता है कि उसने गलती की है, तो सब कुछ छोड़कर वापस लौट आए। मेरे दरवाज़े उसके लिए अब भी खुले हैं।”
अभी नहीं की पुलिस से बात
जितेंद्र ने बताया कि उन्होंने अभी तक पुलिस से इस बारे में कोई संपर्क नहीं किया है, लेकिन जब भी बातचीत होगी, वे पूरी सच्चाई साझा करेंगे। उनका यह भी कहना है कि वे अपने बच्चों की परवरिश और मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए तलाक जैसा बड़ा कदम नहीं उठाना चाहते।