बकेवर। थाना क्षेत्र के गुलालपुर गाँव मे डॉ बी आर अंबेडकर सामाजिक एकता समिति के तत्वाधान में बाबा साहेब की 134 वीं जयन्ती मनाई गयी हैं। एक दर्जन गाँव से ङीजे की धून महापुरुषों के चित्रों के साथ झाकीं निकाली गयी। भारी संख्या मे अनुयायी रहे। दूसरे दिन बौद्ध कथा का आयोजन किया गया।
बकेवर थाना क्षेत्र के गुलालपुर गाँव मे डॉ बी आर अंबेडकर सामाजिक एकता समिति के तत्वाधान में बाबा साहेब की 134 वीं जयन्ती बङे ही धूमधाम से मनाई गयी हैं। गांव गुलालपुर समेत रतनपुर गोपियापुर अमर बिजौली नगला भजू खरगूपुर गुलाबपुरा सैदपुर आदि गांव से होकर बाबा साहेब की झांकियां की शोभा यात्रा निकल गई है। शोभा यात्रा में डीजे गाने मे जय भीम जय संविधान और बौद्ध भगवान के गानों के साथ जयघोष से क्षेत्र गूंजायमान रहा। क्षेत्र में शोभा यात्रा आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभा यात्रा का जगह-जगह फूल बर्षा कर स्वागत किया गया।जिसके दूसरे दिन बौद्ध कथा का आयोजन किया गया। कथा वाचक बबलू ने बाबा साहेब और बौद्ध भगवान के जीवनी पर प्रकाश ङाला। और बाबा साहेव और बौद्ध भगवान के बताए रास्ते पर चलने का मूल मंत्र दिया। दलित गरीब मजदूर असहाय महिलाओं के मुक्ती दाता भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर ने लिखने पढ़ोने का अधिकार दिया। उन्होंने कहा कि संगठित रहो और संसद की ओर कदम बढ़ाओ तभी आपके समाज का उद्धार होगा। नहीं तो कूटनीति छल कपट धोखा करके आपके अधिकारों का हनन कर देंगे। ए बहुजन उठो जागो और समलो अपने हक और अधिकारों के लिए संगठित होकर कारवा को आगे बङाओ। बौद्ध भिक्षु भन्ते धम्म विजय प्रो० डॉ० एमपी सिंह ए सी बोस हाकिम सिंह सुरेश कुमार नेताजी डॉ० रविंद्र सिंह, रामनरेश फौजी, संदीप गौतम, ब्रह्मानंद प्रधान, रूपनारायण, पंकज मास्टर, गौरव, रोहित प्रताप सिंह, अनुराग, हाकिम सिंह प्रधान, प्रमोद कुमार एवं समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।