बकेवर । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम निवाड़ी कला में विवाहित की अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों द्वारा मारपीट कर हत्या कर देने को लेकर मृतिका के भाई के द्वारा द्वारा ससुराली जनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायती पत्र दिया जिस पर थाना पुलिस ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में अनुरुद्ध कुमार पुत्र श्री किशब निवासी नारायणपुर जनपद औरैया ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी बहन अर्चना उर्फ लक्ष्मी की शादी गजनेश कुमार के साथ नम्बर2021 मैं अपनी समर्थ के अनुसार दान दहेज देकर की गई थी लेकिन ससुराल पक्ष दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे और आए दिन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पीड़ित की बहन के साथ मारपीट करते रहते थे और रूपए पैसे तथा चार पहिया वाहन की मांग करते रहते थे फिर भी सामर्थ के अनुसार पीड़ित ने कुछ ना कुछ दान स्वरूप दहेज देकर मामले को शांत करता रहा था इसी बीच पीड़ित की बहन अर्चना के एक पुत्री उम्र दो वर्ष तथा एक पुत्र उम्र करीब सबा माह हुआ। 14 अप्रैल को शाम करीब 7:00 बजे पीड़ित की बहन के साथ ससुराल जनों ने मारपीट की इस दौरान पीड़ित की बहन की मृत्यु हो गई पीड़ित को इस बात की जानकारी निवाड़ी कला के ग्राम प्रधान द्वारा फोन पर बताई गई जब पीड़ित ससुराल पहुंचा तो पता चला कि उसकी बहन अस्पताल मे है। पीड़ित ने जाकर देखा तो उसकी बहन अर्चना मृत अवस्था में थी। पीड़ित की बहन के साथ ससुरालीजन आये दिन मारपीट करते थे तथा अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। तथा दजेह की मांग पूरी न होने पर पीड़ित की बहिन की हत्या कर दी।
वहीं मृतिका के भाई के शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने पति गजनेश कुमार पुत्र गिरीश चंद, जेठ गजेंद्र पुत्र गिरीश चंद्र, जेठानी रागिनी पत्नी गजेंद्र सिंह निवासीगण निवाड़ीकला थाना बकेवर ननद मीनू पत्नी गिरीश चंद्र, भाजा कमल पुत्र अज्ञात के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।