नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में पुलिस

बकेवर। आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में बकेवर प्रभारी निरीक्षक को टेबलेट वहीं उपनिरीक्षकों को महकमे की ओर से टच मोबाइल के अलावा थाना भवन के रखरखाव के लिए 95 हजार रुपए मिले।


नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में पुलिस को अब तकनीकी संसाधनों से लैस किया जा रहा है। इसी क्रम में बकेवर प्रभारी निरीक्षक को महकमे की ओर से टेबलेट प्राप्त हुई वहीं उपनिरीक्षकों को टच मोबाइल फोन उपलब्ध कराए गए हैं जिनको आज प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने थाने में तैनात कुल 13 उपनिरीक्षकों को टच मोबाइल उपलब्ध कराएं है। प्रभारी निरीक्षक ने इस मौके पर बताया कि नए कानूनों की गहराई से समझ और त्वरित कार्रवाई के लिए तकनीकी संसाधन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इससे न केवल पुलिस की कार्यशैली में पारदर्शिता और गति आएगी बल्कि जनता को भी बेहतर सेवा का अनुभव होगा।
यही नहीं थाना भवन के रखरखाव के लिए 95 हजार रुपए भी शासन द्वारा उपलब्ध कराएं गए हैं । प्रभारी निरीक्षक ने इस बाबत बताया कि प्राप्त धनराशि से बरसात के समय टूटी बाउंड्री वॉल की मरम्मत कराने के साथ खराब सिलिंग पंखों की मरम्मत कराई जाएगी। जिससे गर्मी के मौसम में पुलिस कर्मियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!