बकेवर। थाना कस्बा स्थित इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया समाचार पत्र के दलित संवाददाता के क्षेत्रीय कार्यालय में घुसकर दबंग पिता पुत्र और दो अज्ञात समेत चार लोगों ने सरिया से तोड़फोड़ और जाति सूचक गाली गलौज करते हुए दस्तावेज फाङे और जान से मारने की तथा झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी।पीङित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच पङताल शुरु की है।

व्यासपुर कोठी बकेवर निवासी रवि कुमार ने बुधवार को बकेवर थाना पुलिस को तहरीर देते हुए उसमें बताया कि विगत दिनों पुलिस को एक गांव निवासी पीङित द्वारा शिकायत की गई थी। जिसमें पीङित ने उसमे बताया कि फर्जी फसाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली जा रही है। जिसके आधार पर इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से संवाददाता रवि कुमार ने खबर को पारदर्शिता से व्हाट्सएप ग्रुपों पर प्रकाशित की गई, इसके बाद नामजद दबंग पिता पुत्र और दो अज्ञात समेत चार लोग 13 अप्रैल रविवार की दोपहर को पीड़ित दलित पत्रकार के समाचार क्षेत्रीय कार्यालय पर जाति सूचक गाली गलौज करते हुए अन्दर घुसकर सरिया से जानलेवा हमला कर दिया। और जरूरी दस्तावेज फाङ दिये तथा कंप्यूटर एलइडी को फोड़ दिया गया। पीङित पत्रकार जब चिल्लाया तो आसपास के लोग कुछ लोग भागकर आए। तब दबंग जाति सूचक गाली गलौज करते हुए फर्जी मुकदमे मे फसाने की धमकी देकर भाग गये है। दलित पीङित पत्रकार ने थाना पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।
थानाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठी ने बताया कि पत्रकार द्वारा शिकायत दी गयी। जिसकी जांच की जा रही हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।