इटावा के बकेवर कांशीराम काँलौनी के सामाने बंद मकान के मुख्य गेट सीढीओ पर संदिग्ध परिस्थितियों में अधेङ शख्स का शव लटका मिला हैं।
बकेवर थाना क्षेत्र कांशीराम कांलौनी के बन्द पङे मकान के मुख्य लोहे के गेट सीढीओ पर गमछा से संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर अधेड शख्स शव लटका मिला है। रविवार करीब 2:30 बजे व्यासपुर कोठी बकेवर निवासी बृजेश ऊर्फ गुङू उम्र 48 बर्ष पुत्र स्व० तुलाराम की संदिग्ध परिस्थितियों में समसपुर थाना भरथना निवासी रजनीश बाथम के बंद पड़े मकान में मुख्य लोहे के गेट सीढीओ पर लटका मिला हैं। सूचना पर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी कस्बा इंचार्ज हकीम सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किये। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंच नामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।