इटावा: घर के बरामदे मे सोते समय युवक की गोली मारकर हत्या
इटावा जनपद के भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला मुलू गांव में बीती मध्य रात्रि में घर के बरामदे में सोते समय लाल सिंह युवक की सिर मे दो गोली मारकर हत्या कर दी गयी,युवक की हत्या से इलाका दहल गया हैं। युवक के दो मोबाइल हामलावार उठा ले गये। मृतक युवक की दादी सुखदेवी बोली की रात्रि में बरामदे में तखत पर नाती लाल सिंह लेटा था और पास में चार पाई पर वह लेटी थी रात करीब 12बजे तक फोन चलाता रहा जिसके बाद सो गया। 1 बजे के करीब घर की लाइट चली जाने के बाद सिर में दो गोली मारकर हत्या कर दी गई गोलियों की आवाज आई तो वह जागी तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए खून से लथपथ नाती को देख होश उङ गये। मृतक का भाई सिंटू बोला कि वह कमरे में लेटा हुआ था बाहर बरामदे में दादी और भाई लेटे थे रात में भाई के सिर में दो गोली मार दी जब वह गोलियों की आवाज आई तो बाहर निकाल कर आया तो देखा खून से लतपथ भाई पङा था। कुछ ही देर में मौके पर ही मौत हो गयी। दो मोबाइल भी उठा ले गये। भाई मेटा वर्क ऑनलाइन बिजनेस करता था। खेत और रुपए लेनदेन को लेकर दो लोगों से रंजिश चल रही थी इसी के चलते हत्या कर दी गयी। ASP ग्रामीण समेत पुलिस फोर्स ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस मामले की तप्तीश मे जुटी है।