बकेवर ! थाना क्षेत्र के वीरपुर सलेमपुर गांव में अंतरजातीय प्रेम विवाह करने पर दलित युवक के परिवार के लिए लड़की के घर वाले दुश्मन बने,फसल तबाह कर दी है।
बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वीरपुर सलेमपुर गांव में अंतरजातीय प्रेम विवाह करने के बाद अनुसूचित जाति दिवाकर समाज के लड़के को लड़की के परिवार दुश्मन बन गये हैं। गिरीश बाबू और ममता देवी राजपाल सिंह ने बताया कि पशु और जेवरात बेचकर जमीन को घाने रखकर उसमें खीरा और धना की फसल की हैं। लेकिन गाँव के प्रधान की लङकी जेठ के लड़का को ले जाकर 18 मार्च को आर्य समाज मन्दिर मे शादी की उसके बाद 20 मार्च को लखनऊ हाई कोर्ट में शादी के लिए पिटीशन की गयी। जबकि लड़की के पिता ने गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। लड़के के पिता को पुलिस ने अपहरण के मामले में 24 तारीख को जेल भेज दिया। जबकि इससे पहले ही पुलिस को शादी के कागज और सूचना दे दी गयी थी लेकिन उसके बाद भी जेल भेज दिया गया। लखनऊ हाई कोर्ट में तलब कर युवक के पिता को जेल भेजने के मामले में तलब किया गया है।पुलिस ने 4 हफ्ते का समय लेकर पुलिस मामले की गुथी सुलझाने मे लगी है। लड़की के परिवार के दबंग लोग खेतो मे खङी फसल को उखाङकर बर्बाद कर रहे हैं। फसल बर्बाद करने की 112 पुलिस को फोन किया तो सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्राम प्रधान ने वर्दी उतरवाने की धमकी दी हैं। पुलिस अपनी खाकी की इज्जत बचाते हुए पीड़ित परिवार से कप्तान साहब के पास शिकायत करने की बात कह कर वापस लौटी। दबंगो के हौसले बुलंद दलित परिवार पर अत्याचार करने का आरोप। पीड़ितों ने बताया कि परिवार को जान से मारने की उक्त लोग धमकी दे रहे