Etawah:- 2 साल के प्रेम संबंध में धोखा: विवाह का वादा कर शख्स मुकरा, युवती दुबे दीक्षित मुहाल लखना जब युवक पोरवाल पुराना नहर पुल लखना से वादा मुकरने की वजह पूछने गई! तो कमरे में बंधक कर प्रेमी के भाई ने बेहरमी से की पिटाई आरोप, जिसके बाद रात्रि में घर बाहर फैंकने का आरोप।
युवती की मां बचपन में परलोक सिधार गईं, बेटी को बाप ने बड़े ही लाड प्यार से पाला, क्या पता था कि प्रेम न देखे जात पात, आज ऐसा दिन भी आएगा!युवती को शादी और शिकायत करने की बात पर जान से मारने की धमकी! युवती का परिवार डरा सहमा!बकेवर थाना क्षेत्र के पुराना नहर पुल की घटना