इटावा के बकेवर कस्बा में स्थित कंचन गैस एजेंसी एचपी गैस को सर्वश्रेष्ठ वितरक का सम्मान एलपीजी नॉर्थ सेंट्रल जॉन प्रमुख राज कुमार द्वारा लखनऊ में वार्षिक वितरण सम्मेलन मे गैस एजेंसी संचालक सत्य प्रकाश उपाध्याय को पुरुष्कृत करके किया गया ।

एजेन्सी के प्रबन्धक राहुल त्रिपाठी ने बताया यह सम्मान एचपी गैस के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा लखनऊ द्वारा वार्षिक वितरक सम्मेलन कार्यक्रम मे इटावा विक्री क्षेत्र के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चुना गया। जिसमे मुख्य अतिथि अध्यक्ष राज कुमार ,विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक विप्लव कुमार मण्डल, रीज़नल मैनेजर पंकज कुमार सिंह ,सीनियर सेल्स मैनेजर राहुल कुमार एवं एलपीजी नॉर्थ जॉन व क्षेत्रीय कार्यालयबसे सभी अधिकारी व डीलर उपस्थित रहे | एजेन्सी प्रबन्धक ने बताया कंपनी के द्वारा सभी कार्यो की समीक्षा में बकेवर स्थित कंचन गैस एजेंसी को सर्वश्रेष्ठ वितरक चुना गया जिसमे देखा गया आकर्षक शोरूम,उपभोक्ताओ के बैठने व समस्या का निस्तारण त्वरित करना हो, उपभोक्ताओ को जागरूक करना ,उपभोक्ताओ के होमडिलेवरी व दूरदराज़ ग्रामीण क्षेत्रो तक वीएलई/एचपी सखी के माध्यम से वितरण प्रदर्शन व सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधान मंत्री उज्जवला मे गरीब परिवार की महिलाओ को एलपीजी कनेक्शन को घरो तक पहुंचाया हो, होली ,दीपावली का मुफ्त रिफिल सिलेन्डर पहुचाने का कार्य किया हो ऐसे अन्य उपभोक्ताओ के हित मे सेवाये दी गई हो | सम्मान प्राप्त करके गैस एजन्सि संचालक श्री सत्यप्रकाश उपाध्याय जी ने कहा ये सम्मान के हकदार और योगदान गैस एजेन्सी मैनेजर ,कर्मचारियो व डिलेवरी मैन का है यह सम्मान सभी कर्मचारियो की मेहनत का परिणाम है की गैस एजेन्सी को लगातार तीसरी वार सर्वश्रेष्ठ वितरक चुना गया | इस अवसर पर युवा भाजपा नेता सौरभ उपाध्याय ने मिठाई बाटकर खुशी जताई जिसमे पुरुषोत्तम मिश्रा ,अंशु तिवारी ,शिवकान्त शुक्ला ,प्रदीप शर्मा ,रत्नेश तिवारी ,रवि प्रकाश,रोहित ऋषिस्वर ,पुष्पेंद्र कुशवाहा ,सोनू पाल ,बेटा राम पाल ,अनुभव गुप्ता ,सुरेन्द्र ,बागीश ,बबलेश ,श्रीकान्त मौजूद रहे |
