बकेवर। थाना पुलिस ने चोरी और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने गुरुवार को कार्रवाई की जानकारी दी।
बकेवर थाना पुलिस ने आनेपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों को पकड़ा। आरोपी दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार थे। पकड़े गए आरोपियों में आगरा के सतेन्द्र (30) और टीटू उर्फ रघुवीर (40) तथा हमीरपुर का गोरेलाल (22) शामिल हैं।पुलिस ने आरोपियों से एक तमंचा, कारतूस और चोरी के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए। इनके पास से 80 ग्राम चरस, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये है, 1.080 किलोग्राम गांजा और 1500 रुपये नकद भी मिले।
पूछताछ में आरोपियों ने दो वारदातों को कबूला। उन्होंने 21 फरवरी को ग्राम निवाड़ी कलां और 4 मार्च को भरथना क्षेत्र के ब्रजराज नगर में चोरी की थी। बरामद जेवर इन्हीं चोरियों के हैं।एसएसपी के अनुसार आरोपी पकड़े गए मादक पदार्थ को राहगीरों को बेचने की फिराक में थे। इस कार्रवाई में बकेवर थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार राठी, उप निरीक्षक हाकिम सिंह उप निरीक्षक मानसिंह उपनिरीक्षक मनजीत दयाल हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह कांस्टेबल संजय कुमार कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह कांस्टेबल हिमांशु कांस्टेबल रोहित कुमार पुलिस टीम शामिल थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया है।