भरथना कस्बा में एक चलती कार में लगी आग, बैटरी शॉर्ट सर्किट से जली कार, कार सवार 3लोगों ने कूदकर बचाई जान
भरथना थाना कस्बा में गुरुवार दोपहर करीब 3:00 बजे एक चलती कार में अचानक आग लग गी, कार की बैटरी शॉर्ट सर्किट से आग लगी।कार के मालिक विनोद कुमार ने बताया कि वह अपने दो परिजनों के साथ औरैया के ग्राम मोहारी से ग्राम बेला में आयोजित भंडारे में जा रहे थे। भरथना कस्बा स्थित पहुंचे तभी कार में रखी बैटरी से शॉर्ट सर्किट के चलते इंजन में आग लग गई,आग देखते ही तीनों लोग तुरंत कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने बोनट खोलकर पानी और मिट्टी का प्रयोग कर लगभग आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया । दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग को बुझा ली गई थी। सभी यात्री सुरक्षित हैं।