चकरनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने युवक से छेड़छाड़ मोबाइल ले जाने का आरोप लगाया,पुलिस को दी शिकायत,जांच शुरू
चकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की युवती ने एक युवक पर छेङछाड़ और मोबाइल ले जाने का आरोप लगाया है। सोमवार देरशाम 6 बजे युवती ने बताया की पांच दिन पूर्व अपनी छत पर रात्रि में सो रही थी। पड़ोस का एक युवक सोते समय दीवाल चढकर गलत नियत से पीङिता को दबोच लिया। जिससे वह घबराकर चिल्लाई और परिजन भागकर आए तब तक युवक मोबाइल लेकर भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ममले की जांच पङताल शुरू कर दी है।