भरथना रेलवे स्टेशन के पास नरसिंह मंदिर के स्टोर रूम में लगी आग,दमकल टीम ने पाया काबू
भरथना रेलवे स्टेशन के पास स्थित नरसिंह मंदिर परिसर में बने स्टोर रूम में अज्ञात कारणों के चलते सोमवार दोपहार करीव 1 बजे अचानक से भीषण आग लग गई। आग ने अचानक से इतना विकराल रूप धारण कर लिया। मंदिर के आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस और अग्निशमन विभाग को इस घटना की जानकारी दी गई। मौके पर थाना भरथना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम तत्काल पहुंची और मंदिर के स्टोर रूम में लगी आग पर काबू पाया।