इटावा के महेवा बिजली उपकेंद्र पर पिता के फर्जी साइन, कई वर्षों से कर रहा सरकारी नौकरी, बेटा का कारनामा जान अधिकारियों के उड़े होश।
महेवा बिजली उपकेंद्र tg2 पद की सरकारी नौकरी में घालमेल का मामला सामने आया है। जिले के बिजली विभाग अधिकारियों को इस घाल मेल की भनक तक नहीं लगी। बिजली विभाग में tg2 नौकरी की जगह पर कई सालों से बेटा नौकरी कर रहा था यह नहीं वह सरकारी उपस्थिति पंजिका पर पिता के फर्जी हस्ताक्षर व पत्रावली पर भी पिता का फर्जी हस्ताक्षर करता था। tg2 पद पर तैनात मनीष कुमार जैन कई सालों से स्वयं इस पद पर नौकरी नहीं करते थे बाहर बिजनेस किया करते थे उनकी जगह उनका बेटा ऋषभ जैन उर्फ शिवम tg2 पद संभाल रहे थे। जब इस मामले की मीडिया को भनक लगी तो मीडिया के कमरे में मनीष कुमार जैन के बेटे ऋषभ जैन उर्फ शिवम का कैश काउंटर पर कार्य करते हुए कैमरे में कैद हो गया।शनिवार देरशाम करीब 6 बजे दूरभाष पर एक्शीयन ऋषिपाल सिंह से जानकारी चाहिए तो उनका फोन नहीं उठा इस बाबत् मे बकेवर SDO सन्त कुमार वर्मा से दूरभाष पर जानकरी करने पर बोले कि हमे दो माह हुए आए जानकारी नहीं है। कल बैठ कर इस मामले मे बात करेंगे। इन चीजों को देख लिया करो कोई मतलब नही होता हैं। पिता के स्थान पर बेटा नौकरी करने की बात पर SDO साहब की आबाज हुइ बन्द। जे ई महेंद्र कुमार पटेल इस बारे में जब बात की तो उन्होंने कहा कि अभी काम में व्यस्त अभी कुछ इस बाबत में नहीं बता सकते। S E मनोज कुमार गौड़ के दफ्तर में मीडिया की टीम उक्त बाबत में जानकारी करने पहुंची तो बोले की जांच करवाते हैं मीडिया को सोमवार को इसकी जानकारी देंगे और कैमरे के सामने बोलने से बचते हुए नजर आए। उत्तर प्रदेश ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से दूरभाष पर जानकारी करने पर बोले की इस मामले मे दोषियों के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।