इटावा :- उ०प्र० विधान की नियम पुनरीक्षण समिति की बैठक माननीय सभापति धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज, विच्छे लाल राम माननीय सदस्य, किरणपाल कश्यप माननीय सदस्य, रेनू गौड महिला आयोग सदस्य की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभापति द्वारा औरैया, फर्रुखाबाद एवं इटावा के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम दैवीय आपदा इटावा की समीक्षा की गी।

सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग की समीक्षा में उन्होंने नए कनेक्शन बढ़ाने की संख्या पर चर्चा की। सभापति ने औरैया अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि जो भी कार्य किया जाए इसकी कॉपी विधान परिषद को अवश्य उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने विद्युत एक्शियन इटावा द्वारा असंतोषजनक जवाब देने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया बैठक में जवाब के साथ आना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड की प्रगति को बढ़ाया जाए। उन्होंने सी०एम०ओ इटावा को आयुष्मान कार्ड की जानकारी न होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड प्रधान मंत्री की महत्वपूर्ण योजना है इसका लाभार्थियों को अवश्य दिया जाए एवं समिति द्वारा यह भी बताया गया कि आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य इटावा में 90 प्रतिशत पूर्ण अवश्य किया जाए एवं इसकी प्रति विधान परिषद को भेजी जाए।उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्ष 2024 में कितना कार्य किया गया एवं पी०एम० श्री योजना के अंतर्गत कितने मॉडल स्कूल बनाए गए। इसकी संख्या और भी बढ़ाई जाए जिसकी प्रति सदस्य के सम्मुख प्रस्तुत भी की जाए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में तीनों जनपद के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को अवश्य दिया जाए। उन्होंने जल निगम औरैया के कार्य का संतोषजनक जवाब न देने पर जिलाधिकारी औरैया के द्वारा सत्यापन कराकर सत्यापन रिपोर्ट विधान परिषद के सम्मुख प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए। पंचायती राज विभाग एवं खाद एवं रशद विभाग, श्रम विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक अवश्य पहुंचाया जाए। समिति द्वारा बताया गया कि खाद्य एवं रशद विभाग के कोटेदारों द्वारा राशन पूरा नहीं दिया जाता है, जिसका सत्यापन जिला पूर्ति अधिकारियों द्वारा इसका निरीक्षण शत प्रतिशत किया जाए एवं बाल विकास पुष्टाहार योजना के तहत सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का प्रति माह निरीक्षण किए जाने हेतु निर्देशित किया। सभापति द्वारा निर्देशित करते हुए कहा कि सभी योजनाओं का लाभ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक अवश्य पहुंचाया जाए उसमें कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए एवं पात्र व्यक्तियों को परेशान बिलकुल न किया जाए साथ ही साथ प्रगति कार्य की रिपोर्ट विधान परिषद तक अवश्य भेजी जाए। सभापति द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि समस्त अधिकारियों को ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। बैठक के अंत में सभापति एवं सदस्यगणों का जिलाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, अपर जिला अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी औरैया मनीष कुमार मौर्य , मुख्य विकास अधिकारी फर्रुखाबाद अरविंद कुमार मिश्र, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद उपस्थित रहे।