इटावा के लवेदी थाना क्षेत्र में टकरुपुर स्थित यमुना नदी के पुल के ऊपर से एक युवक ने गृहक्लेश से तंग आकर आत्महत्या करने के उद्देश्य से छलांग लगाई यमुना पुल के नीचे मौजूद लोगों ने युवक को पानी से निकाल उसकी जान बचाई।
चकरनगर थाना क्षेत्र के महाराजपुरा के मूल निवासी 32 वर्षीय मुनेश यादव पुत्र रज्जन वर्तमान समय में महेवा के समीपवर्ती गांव राहतपुरा में अपने परिवार के साथ रहता है । बुधवार को 11 बजे के करीब बाइक पर सवार होकर टकरुपुरा स्थित यमुना नदी के पुल पर पहुंचा अपनी बाइक पुल के किनारे खड़ी करने के बाद पुल की रेलिंग पर खड़े होकर चालिस फीट नीचे यमुना नदी के पानी में छलांग लगा दी, गनीमत यह रही कि जिस जगह युवक ने छलांग लगाई उस जगह गहराई नहीं थी दूसरा नीचे लोग मृतक की अन्त्येष्टि कर रहे थे लोगों ने जैसे ही युवक को छलांग लगाता देखा कुछ लोग पानी में कूद गए और मुनेश को यमुना से बहार निकाल कर लाए । घटना की सूचना पास में ही स्थित चौकी पुलिस को लगी तो चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मौके पर आएं और पानी में कूदे युवक को उपचार के लिए राजपुर सीएचसी पर भेजा। चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि यमुना में छलांग लगाने वाला युवक मुनेश गृहक्लेश से परेशान था इससे आजिज आकर उसने यमुना में आत्महत्या करने के उद्देश्य से छलांग लगाई लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। युवक को उपचार के लिए भेजा गया है।