इटावा के बकेवर कस्बे के लखना मार्ग पर तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक सवार पत्रकार को रोंदा, हुई मौत
बकेवर थाना कस्बे के लखना मार्ग पर मंगरवार देररात 8:30बजे तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक सवार पत्रकार को रौदा। स्थानीय लोगो और पुलिस 50 शैय्या अस्पताल ले गई जहां पर चिकित्सकों ने मृतक घोषित किया। ग्राम नगला खादर व्यासपुर बकेवर निवासी 24 वर्षीय आलोक त्रिपाठी उर्फ लालू त्रिपाठी पुत्र अनिल त्रिपाठी पत्रकार था , समाचार संकलन के बाद वह वापस अपनी बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था । जैसे ही वह ग्राम्य विकास संस्थान के पास पहुंचे कि सामने से आ रहें तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने लापरवाही में टक्कर मार दी। जिसमें मिनी ट्रक का पहिया बाइक को रोंदते हुए उसके सिर को कुचलते हुए निकल गया जिससे पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बकेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतक के शरीर में जान होने के चलते एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा जहां कि चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम भेजा।