संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला

इटावा: बकेवर थाना क्षेत्र के गांव बहेड़ा निवासी अभिषेक दोहरे (20 वर्ष) पुत्र तेज प्रकाश दोहरे की संदिग्ध परिस्थितियों में अजीतमल थाना क्षेत्र के एक गांव के निकट पेड़ से लटकती हुई लाश मिलने से परिजनों में हाहाकार मच गई वहीं सूचना पहुंची अजीतमल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर चिचोली औरैया स्थित पोस्टमार्टम घर भेजी ।


प्राप्त विवरण के अनुसार महेवा क्षेत्र के गांव बहेड़ा निवासी अभिषेक दोहरे पुत्र तेज प्रकाश उर्फ पप्पू दोहरे हरियाणा राज्य के गुड़गांव में स्थित एक निजी कंपनी में कार्य करता था। वह होली की छुट्टी पर अपने घर आया था। तीन दिन पूर्व अभिषेक गांव के एक रिश्तेदार की सहायल थाना क्षेत्र के एक गांव लड़की को भगा ले गया था। परिजनों व रिश्तेदारों तथा पुलिस के दबाव के चलते लड़की अपने घर आ गई और परिजनों के दबाव में उसने अलग रास्ता चुनने की बात कह दी जिसके तहत वह परेशान रहता था मृतक के पिता तेज प्रकाश ने अभिषेक को अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखूपुर आधार सिंह निवासिनी बहिन जानकी पत्नी वेदप्रकाश के यहां शेखूपुर आधार सिंह भेज दिया था। गत शनिवार की शाम से अभिषेक बहिन के घर से गायब था जिसकी पूरी रात्रि परिजनों ने तलाश की रविवार की सुबह गांव के लोगों ने गांव सर्वेश कुमार पुत्र ईश्वर दयाल के खेत में खड़े आम के पेड़ में युवक को लटका देखा तो लोगो की भीड़ एकत्र हो गई और उसके बाद शिनाख्त हुई। परिजनों ने सूचना अजीतमल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अजीतमल कोतवाली प्रभारी राज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि मृतक अपनी बहन के यहां आया था प्रथम दृष्टया जहां उसने पेड़ से लटक कर जान दे दी हे। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले वह अपने गांव महेवा क्षेत्र के बहेड़ा निवासी गांवके एक रिश्तेदार की किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसमें लड़की के द्वारा अपना अलग रास्ता चुनने की बात कह दी थी जिसके चलते उसने ये कदम उठाया हे फिर भी परिजन जो तहरीर देंगे उसकी जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!