इटावा: सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया और जनपद की महिला अधिकारियों की उपस्थिति में मनाया गया अतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विकास भवन के प्रेरणा सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत शक्ति संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया जी ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जिले की महिला अधिकारी रहीं । अधिकारियों में क्षेत्राधिकारी यातायात आयुषी सिंह , जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी , सहायक श्रमायुक्त श्वेता गर्ग , सदर तहसील की नायब तहसीलदार डा० प्रीति सिंह उपस्थित थीं ।सदर विधायक ने सर्वप्रथम महिला उद्यमियों , बेसिक शिक्षा , महिला कल्याण विभाग , पुष्टहार विभाग और एनआरएलएम विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया और गर्भवती महिलाओं की गोदभरायी की ।

कार्यक्रम में स्कूल से आई छात्राओं ने अतिथियों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं से अपने प्रश्न भी पूछे जो उनकी सुरक्षा , सशक्तिकरण और कैरियर से संबंधित थे । माननीय सदर विधायक द्वारा शिक्षा , स्वास्थ्य, खेल , कला , समाज सेवा एवं राजनीति आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं और बालिकाओं को सम्मानित किया । उनके द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को समूह से जुड़ने का प्रमाण पत्र भी वितरित किया ! सैफ़ई मेडिकल यूनिवर्सिटी की चिकित्सक डा० उषा शुक्ला , उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अर्चना , सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति पांडेय , स्कैटिंग खेल में राष्ट्रीय चैंपियन नेत्र भदौरिया , स्केच आर्टिस्ट प्रतिष्ठा दुबे , ग्राम प्रधान मीना मिश्रा और नीतू , शिक्षिका अंजलि विल्सन और ज्योति आदि को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ।