इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के झिंगुआ पुल पर तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मृतक की पहचान औरैया के एरवा कटरा के ग्राम समायन निवासी 32 वर्षीय अनुराज सिंह के रूप में हुई है। वह अपने दोस्त अजित बाथम के साथ जैतपुर के ग्राम गढ़वार में एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। टक्कर में अजित बाथम भी गंभीर रूप से घायल हो गए।