शिविर के साथ में दिन का प्रारंभ सत्संग एवं योगाभ्यास से किया

इटावा: जनता कॉलेज, बकेवर, इटावा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आयोजित हो रहे सात दिवसीय विशेष शिविर प्राचार्य प्रो राजेश किशोर त्रिपाठी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार यादव के दिशा निर्देशन में हो रहा है। शिविर के साथ में दिन का प्रारंभ सत्संग एवं योगाभ्यास के द्वारा किया गया। सत्संग प्रेमी देवा ने सभी स्वयंसेवकों को बताया कि भौतिकी ज्ञान के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान का ज्ञान होना चाहिए। योग अभ्यास सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मनोज यादव ने अष्टम योग के नियमों को बताते हुए योग दर्शन का अभ्यास कराया।

तद्पश्चात स्वयंसेवकों ने सेवा कार्य किया, जिसमें जय गुरुदेव की कुटी के परिसर की साफ सफाई की गई। विशेष शिविर के प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम अपनी ट्रेडिशनल वेशभूषा में किया। जिसमें मुख्य रूप से सौरभ गुप्ता, सौरभ कुमार, कपिल वर्मा, संध्या वर्मा, तनु, तनुष्का, पायल तथा मनीषा ने अपनी प्रस्तुति दी। समापन सत्र में सत्र के अध्यक्ष प्राचार्य प्रो राजेश किशोर त्रिपाठी ने स्वयंसेवकों को उनके साथ दिवस में सीखने की प्रवृत्ति के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में सहयोग तथा नेतृत्व की भावना विकसित होती है। मुख्य अतिथि व पूर्व छात्र जनता कॉलेज बकेवर समिति के अध्यक्ष डॉ अनिल दीक्षित ने विशेष शिविर के स्वयंसेवकों को महान दार्शनिक स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरित किया और कहा कि उनको जरूर पढ़ना चाहिए। जिससे राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल मूल उद्देश्य की पूर्ति हो सके। उन्होंने कहा कि आप सभी को पहले सद्भाव, परोपकार तथा व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरणा लेनी पड़ेगी, तभी आप दूसरों को जागरुक कर पाएंगे। शिविर के संरक्षक तथा जय गुरुदेव आश्रम के अध्यक्ष अरविंद यादव ने स्वयंसेवकों के सात दिवसीय प्रवास के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि स्वयंसेवकों में अनुशासन, परोपकार तथा एकता की भावना जो विकसित हुई है उससे निश्चित ही सभी स्वयंसेवक अपनी जिंदगी में सफल होंगे। कार्यक्रम में डॉ एम पी यादव ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया तथा सात दिवसों के अनुभवों को जीवन भर एक दूसरे से साझा करने के लिए प्रेरित किया। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ पी के राजपूत ने स्वयंसेवकों के लिए स्वयं से पहले आपका उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए अपने विचारों से प्रेरणा दी। डॉ एम पी सिंह ने स्वयंसेवकों को सामाजिक सद्भावना के लिए तथा समाज में फैली कृतियों के प्रति जागरूक रहने के लिए दिशा निर्देशन किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान चंद्र मोहन यादव, ध्यान सिंह आदि ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। कार्यक्रम में स्वयं सेविका तनु एवं स्वयंसेवक कपिल वर्मा सौरभ गुप्ता ने सात दिवसीय विषय शिविर के अपने अनुभवों का साझा किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मनोज यादव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन सत्र के बाद राष्ट्रगान के साथ विशेष शिविर का समापन किया गया। मंदिर परिसर के सेवक त्यागी महाराज भंडारी सुनील आज का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर शिक्षणेत्तर कर्मचारी राजकुमार वर्मा शैलेंद्र कुमार आदि सहित 50 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!