जेई द्वारा संघन बिजली चैकिंग अभियान, तीन को चोरी करते पकडा

बकेवर- विधुत बकायेदारों के विरुद्ध कस्बा बकेवर में तीन अवर अभियन्ताओं की टीमों ने 13 लाख 45 हजार रुपए के 56 कनेक्शन बकायेदारों के काटे गये। वहीं 26 ओटीएस रजिस्ट्रेशन किये गये।
उपखंड अधिकारी संत कुमार वर्मा के निर्देशन में अवर अभियन्ता बकेवर वीरेन्द्र सिंह, लखना नरदेव सिंह गौतम,अवर अभियन्ता महेवा शैलेन्द्र सिंह की टीमों ने अलग अलग लाइनमैनों के साथ कस्बा बकेवर के नगला बनी आदर्श नगर उत्तरी,हाफिजनगर,लोहिया नगर,सुभाष नगर,गान्धीनगर,इटावा रोड,विधाविहार कालौनी में विधुत बकायेदारों के घरों पर जाकर उनके 56 कनेक्शन काटे गये। जो कि 13 लाख 45 हजार रुपए की बकायेदारी पर है। साथ ही 26 बकायेदारों ने ओटीएस रजिस्ट्रेशन कराये। और तीनों अवर अभियन्ताओं ने 3 लाख 52 हजार रुपए की बसूली की। 50 हजार रुपए की बकायेदारी पर 8 उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गये। दो के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की गयी।
वहीं अवर अभियन्ता बकेवर वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह अभियान अब अनवरत चलता रहेगा। जो बकायेदारों के ओटीएस रजिस्ट्रेशन नहीं हुए वह अपने रजिस्ट्रेशन 22 फरवरी से पहले तक करा लें । घर घर सघन चैकिंग अभियान निरन्तर बाहर की टीमें आकर करती रहेंगी।
इस अभियान में महेवा,बकेवर, लखना की लाइनमैन टीमें व मीटर रीडर टीम भी साथ रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!