ईट भट्ठा मालिक उपजाऊ मिट्टी से बना रहे ईंटें ढाई फीट की रॉयल्टी,खोद रहे 7 फीट

इटवा। महेवा ब्लांक के उझियानी गांव में पास ईट भट्ठा मालिक उपजाऊ मिट्टी से बना रहे ईंटें ढाई फीट की रॉयल्टी,खोद रहे 7 फीट खोदी जा रही है।

महेवा उझियानी गांव के पास ईट भट्ठा मालिक उपजाऊ कृषि भूमि से मिट्टी से ईटें बना रहे हैं । ढाई फीट मिट्टी उठाने की रॉयल्टी ली गयी गयी। लेकिन बुलडोजर मशीन से 7 फीट गहरी खोदाई कर रहे। यहां तक‌ की सरकारी कूल खोद दी गयी। किसानों में भारी आक्रोश जताया हैं। किसान धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार देरशाम 6 बजे बताया कि अधिक गहराई से मिट्टी उठाई जा रही है। जिससे उनके खेत की मिट्टी बरसात के समय में कट जाएगी। जिससे खेत की मिट्टी चली जाएगी। कृषि उपजाऊ मिट्टी है। वह बरसात मे बहकर खेत में चली जाएगी इसके बाद खेत की मेड कटेगी फिर लड़ाई झगड़ा की नौबत आएगी मानक से अधिक मिट्टी उठाई जा रही है लेकिन इस और खनन अधिकारी से लेकर राजस्व विभाग का कोई ध्यान नहीं है जहां सरकार द्वारा कृषि योग भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है।मनरेगा के तहत बंजर अनुपयोगी भूमिका समतलीकरण कर उसे कृषि योग्य भूमि बनाने के लिए सरकार किसानों को राशि मुहैया करती है। ताकि सभी भूमि को उपजाऊ बनाया जा सके। देश में कम हो रही अन्न उत्पादन क्षमता पर सरकार चिंता भी जताती है इसी को ध्यान में रखकर कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है भूमि में अच्छी उपज हो लेकिन जब खेती करने योग्य भूमि ही नहीं बचेगी।तो लोगों को एक-एक दाने के लिए मोहताज होना पड़ेगा। मगर ईट भट्टा चिमनियों में खफाई जाने वाली मिट्टी खोदकर कृषि भूमि को लगातार बंजर किया जा रहा है। ईट भट्टा मालिकों को कृषि योग भूमि से मिट्टी निकालने के लिए खनन विभाग से परमिशन दिया जाता है लेकिन परमिशन देने से पहले अंचलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी जाती है ।अनुशासित भूमि की मिट्टी निकाली जाती है या नहीं अगर मिट्टी निकालने वाली भूमि के बगल का किसान आपत्ति कर देगा तो उसे घूम से मिट्टी निकालने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। क्योंकि बगल वाले खेत से मिट्टी निकालने के बाद उसके खेत की उपजाऊ मिट्टी का संरक्षण भी होने लगता है ऐसी स्थिति में ईट भट्ठा संचालक को व्यक्ति को भी रुपए का लालच दिखाकर अनुमति दिलाने के लिए बाद कर देते हैं उझियानी गांव के पास बांके बिहारी ईट उद्योग मालिक विभाग के नियमों को दरकिनार कर करीब 7 फीट की गहराई से मिट्टी उठा कर नियमों को ताकपर रखकर कृषि भूमि की मिट्टी का दुरुपयोग किये जाने की आपत्ति लगाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!