ब्यूरो संवाददाता- कुमार रवि सिंह
इटावा: बकेवर कस्बे के समीपवर्ती गांव हर्राजपुरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी ने उपस्थित लोगों से सनातन संस्कृति को समझने और उसकी रक्षा का आव्हान कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी लोगों को गिनाई ।

इस मौके पर उन्होंने कथा व्यास आचार्य अरविंद किशोर शरण का अभिनंदन करने के साथ श्रीमद्भागवत का भी पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात उन्होंने भागवत पांडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा न केवल एक कथा है बल्कि संपूर्ण जीवन दर्शन है। इस संसार में कर्म के फल से ही सुख दुख प्राप्त होता है। कर्म से यदि स्वर्ग भी प्राप्त होता है तो वह भी स्थाई नहीं है। जब तक पुण्य है तभी तक स्वर्ग भोग करेंगे।

जब पुण्य क्षीण होगा तो दुबारा मृत्यु लोक में आना पड़ेगा। ऐसे में इस आवागमन के चक्र से मुक्ति का मार्ग बताने वाली कथा श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा है, जो जीव को मुक्ति दिलाती है।इस मौके पर उन्होंने भारतीय संस्कृति सनातन संस्कृति की को करीब से जानने और उसकी रक्षा की बात कहते हुए लोगों से अपने बच्चों को शिक्षित और दीक्षित करने की बात भी कहने का साथ प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया ।
श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री के साथ महंत जुगल किशोर दास (सिद्धेश्वरी शक्ति पीठ चंदी देवी), राम बालक दास (अयोध्या) भी पधारे।
इसी के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रजनीश शर्मा ने कथा वाचक भगवान का चित्र भेंट कर फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

इस मौके पर कथा आयोजक दिनेश चंद्र श्रृषिश्वर शिवकुमार, अमित कुमार, रामसरोवर सुधीर ऋषीश्वर, गोविंद, प्रशांत आदि ने राज्यमंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।