बकेवर । थाना क्षेत्र के कर्वा बुजुर्ग NH19 पर भीषण सङक हादसा जो गया, शादी समारोह में जा रही बस पीछे से ट्रैक्टर थ्रेसर मशीन में घुसी,ट्रैक्टर पलट गया। एक की मौत, आधा दर्जन घायल हो गये।

बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार सुबह की भोर 6:30 बजे कर्वा बुजुर्ग आगरा कानपुर NH 19 पर भीषण सङक हादसा हो गये। शादी समारोह में जा रही बस पीछे से एक ट्रैक्टर थ्रेसर मशीन में घुसी।हादसे के वाद ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये।मृतक के भाई ओम प्रकाश यादव ने बताया कि राजस्थान से ट्रैक्टर थ्रेसर मशीन लेकर जौनपुर जा रहे थे,जैसे ही बकेवर कर्वा बुजुर्ग आगरा कानपुर NH19 पर पहुंचा। तभी पीछे से दिल्ली से कानपुर शादी समारोह में जा रही बस ने जोरदार ट्रैक्टर थ्रेसर मशीन में टक्कर मार दी। जिससे हादसे के बाद ट्रैक्टर थ्रेसर मशीन पलट गयी। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार ग्राम रारी कला थाना बदलापुर जौनपुर निवासी आलोक यादव उम्र 25 बर्ष पुत्र रामस्वरूप यादव को अनन फनन मे 50 शैय्या अस्पताल बकेवर ले गये। जहाँ चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बस और ट्रैक्टर पर सवार समेत आधा दर्जन लोग घायल घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने हाईवे से छतिग्रस्त बस और ट्रैक्टर थ्रेसर मशीन को हटवा कर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया। डॉ रविंद्र कुमार साहू ईएमओ ने बताया कि एक युवक की मौत हो गयी।