कुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार

इटावा: बकेवर थाना क्षेत्र के सुनबर्षा रजवहा पुलिया नेशनल हाईवे पर कुंभ स्नान से लौट रहे ईको कार का टायर फटने से हादसे का शिकार, पूर्व चेयरमैन समेत नौ घायल हो गये। सभी घायलो को 50शैय्या अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सको ने पांच घायलो को डॉ भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय इटावा रेफर किया।

बकेवर थाना क्षेत्र के सुनवर्षा रजवहा पुलिया नेशनल हाईवे पर कुम्भ स्नान से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की ईको कार का अगला टायर फटने से अनियंत्रित होकर ङिवाइङर को पार करते हुए दूसरी साइट पुलिया मे टकरटने के वाद पलट गयी।


घटना की सूचना सड़क से गुजर रहे वाहन चालक ने पुलिस और एंबुलेंस को दी, जिसके बाद डायल 102 और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे का शिकार के शिकार राजस्थान ङींग जिले के कामा थाना क्षेत्र के कामा नगर पंचायत निवासी है।


कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओ की ईको कार का अगला‌ टायर फटबे से अनियंत्रित होकर ङिवाइङर को पार करते हुए रजवहा पुलिया से टकरा गई। इस घटना में पूर्व चेयरमैन विजेंद्र सिंह लौध समेत नीरू, विमल, मूर्ति, बबीता चालक रमेश चन्द्र, दीपक शर्मा, मनोज लाल शर्मा नौ सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार करीब 11:30 बजे सुनवर्षा रजवहा पुलिया के पास हुई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया है।जहां चिकित्सकों ने पांच गम्भीर रुप से घायलो को डॉ भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय इटावा रेफर किया गया है ईको कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को हटवा कर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!