इटावा: महेवा सभागार महेवा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्र पंचायत महेवा की बैठक ब्लॉक प्रमुख महेवा पवित्रा जितेंद्र दोहरे की अध्यक्षता में तथा सचिव /खंड विकास अधिकारी महेवा यदुवीर सिंह के संचालन में बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद इटावा जितेंद्र कुमार दोहरे ने प्रतिभाग किया बैठक में मुख्य रूप से सात करोड़ तीस लाख 80 हजार की कार्य योजना राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त की तथा मनरेगा के तहत गांव में लेबर बजट 1130 .80 लाख एवं सामग्री का बजट 759.61लाख का प्रस्ताव पारित किया गया ।
बैठक के प्रारंभ में बी डी ओ महेवा यदुवीर सिंह ने सांसद इटावा श्री दोहरे एवं ब्लॉक प्रमुख का बुके देकर स्वागत किया वहीं ग्राम प्रधान महेवा कुमुद सिंह ,रोजगार सेवक शिखा रानी ने भी ब्लॉक प्रमुख का माल्यार्पण कर स्वागत किया । वहीं सहायक विकास अधिकारी पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया ने सांसद का माल्यार्पण कर स्वागत किया वहीं बैठक में जिला पंचायत सदस्य जे पी दोहरे ,फरियाद भारती ने आवास सर्वे ,बाल पोषण आदि पर प्रकाश डाला ।
वहीं बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया ने पंचायती राज के तहत चलाई जा रही मातृभूमि समर्पण योजना , पी एम आवास योजना सहित कई जनहित कारी योजनाओं पर प्रकाश डाला वही समाज कल्याण अधिकारी आशीष कुमार ने पेशन ,सामूहिक विवाह ,विवाह अनुदान ,बाल सरंक्षण आदि पर प्रकाश डाला ।सहायक विकास अधिकारी कृषि हर्ष कुमार ने कृषि से संबंधित योजनाएं ,फॉर्मर रजिस्ट्री ,किसान सम्मान निधि , प्रमाणिक खाद बीज आदि पर सदन को अवगत कराया वही डॉ दिलीप अग्रहरि ने स्वास्थ्य विभाग तथा प्रभारी सी डी पी ओ फूलमती ने विभागीय योजनाएं बताई ।
खंड विकास अधिकारी महेवा यदुवीर सिंह ने सदन को त्रैमासिक बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि सहित ,आगामी वित्त वर्ष के विकास कार्यों के बजट ,अनुपूरक बजट ,मनरेगा कार्य ,लेबर बजट आदि के बारे में बताया वहीं सदन को अवगत कराया कि आवास सर्वे तथा विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं होगा ।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद इटावा जितेंद्र दोहरे ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि वह महेवा ब्लॉक के हर कोने कोने के विकास के लिए कोई कर कार नहीं छोड़ेंगे गली निर्माण , नाला निर्माण ,सोलर लाइट स्थापना कार्य, विवाह घर ,सामुदायिक भवन आदि क्षेत्र पंचायत से तो बनेंगे यदि कोई कही कमी आएगी तो वह अपनी निधि देंगे अंत में ब्लॉक प्रमुख महेवा ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्मानित करते हुए उपहार भी भेट किए ।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सेंगर ,बम्होरा प्रधान हरगोविंद पाल , करोधी प्रधान अरुण कुमार ,बिरहीपुर अरुण राजपूत ,धर्मपुरा पिंटू राजपूत ,करवाबुजुर्ग हाकिम सिंह ,लुधियानी दयाशंकर ,महेवा कुमुद सिंह ,आनेपुर अनिल कुशवाहा ,सबदलपुर दीपक कुमार ,उझियानी देवेंद्र कुमार दोहरे ,सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य मिथुन पांडेय ,बहेड़ा से शशि देवी दिवाकर सहित सपा नेता गंभीर सिंह यादव ,दीपेंद्र कुमार ,प्रधान अहेरीपुर अखिलेश वर्मा ,पम्मी यादव प्रधान
भरईपुर , रोहित जाटव , पूर्व प्रधान महेवा अन्नू पाल आदि मौजूद रहे । वहीं इस दौरान एम आई चंद्र पाल सिंह ,लघु सिंचाई से शिवमंगलसिंह ,खंड प्रेरक संतोष कुमार , मुख्य लिपिक शैलेन्द्र कुमार सिंह ,सुरजीत कुमार कुमार सहित सभी ग्राम विकास अधिकारी एवं सचिव मौजूद रहे ।