घर में आग लगने से लाखों का समान जला

इटावा: बकेवर कस्बे के आदर्शनगर नगला बनी में एक मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग में एक लाख की नगदी सहित तकरीबन पांच लाख मुल्य का घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। घटना के समय गृहस्वामी सहित परिवार पड़ोस में ही अपने भतीजे के लग्नोत्सव कार्यक्रम गया हुआ था।


नगला बनी निवासी दीपक पुत्र छोटे लाल शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के करीब पड़ोस में ही अपने भाई रामकुमार के पुत्र के लग्नोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार सहित गया हुआ था कि उसके सूने घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। बंद मकान से आग की लपटों को उठते देख लोगों ने इसकी सूचना गृहस्वामी को दी जिसपर वह भागकर मौके पर आया और मोहल्ले के लोगों के सहयोग से आग बुझाने में लग गया। लोगों के आधा घंटे के अथक प्रयास से आग पर जब तक काबू पाया गया कि इससे पूर्व मकान के तीन कमरों में रखा घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

इस संबंध में दीपक ने बताया एक लाख की नगदी के अलावा घर गृहस्थी का तकरीबन पांच लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया। यहां तक खाने के लिए खाद्यान्न और पहने ओढ़ने के कपड़ों के साथ लग्नोत्सव में शामिल होने आए उसके तीन रिश्तेदारों का भी सामान इस आग में जलकर नष्ट हो गया। आग इतनी तीव्र थी कि धातु के वर्तन जहां पिघल गए वहीं लोहे की अलमारी और बक्सों में रखा सामान राख में तब्दील हो गया।

आगजनी की इस घटना के एक घंटे बाद पड़ोसी रामकुमार जिसके बेटे का लग्नोत्सव था उसके मकान में भी आज्ञात कारणों से आग लग गई लोगों ने घर के अंदर आग को सुलगते देखा तो सजगता से आग पर काबू पा लिया।आग लग सूचना राजस्व विभाग को दी गई समाचार लिखे जाने तक राजस्व टीम मौके पर नहीं पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!