इटावा के बकेवर में जन वैश्य समाज के तत्वावधान में कस्बे के अंबेडकर पार्क में संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाया गया। संत रविदास के चित्र के समक्ष पूजन किया गया। इसके बाद गोष्ठी सभा का आयोजन कर संत रविदास के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला गया।

औरैया रोड स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव सन्नी ने संत शिरोमणी के चित्र के समक्ष पूजन अर्चन करके किया गया। इसके पश्चात उपस्थित वक्ताओं ने संत रविदास के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया। साथ ही उनके उच्च आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास के विचार आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने समाज को समरसता, सहिष्णुता और भाईचारे का संदेश दिया। संत रविदास निर्गुण ब्रह्म के उपासक थे। उनका मानना था कि ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’। उन्होंने अपने तपोबल से इस युक्ति को चरितार्थ कर दिखाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भरथना के पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल, लखना चेयरमैन गणेश शंकर पोरवाल, अटसू चेयरमैन स्वदेश इंदु पोरवाल,अमर चन्द्र राठौर, ब्रजेश, डॉ मयंक पोरवाल बृजेश प्रधान, अरविंद, योगेन्द्र अक्षित पाठक, मोहम्मद कुरैशी,गीता पोरवाल,बंटू गौर आदि ने भी विचार व्यक्त किए। गोष्ठी के पश्चात कार्यक्रम के आयोजक पूर्व चेयरमैन विनोद दोहरे व जन वैश्य समाज के अध्यक्ष राजीव पोरवाल ने पचास प्रबुद्ध जनों का अभिनंदन भी किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक पूर्व चेयरमैन विनोद दोहरे व जन वैश्य समाज के अध्यक्ष राजीव पोरवाल ने पचास प्रबुद्ध जनों का अभिनंदन किया। बकेवर चेयरमैन विवेक यादव लखना चेयरमैन गणेश शंकर पोरवाल, पप्पन जी अमरचंद राठौर व्यापार मंडल पदाधिकारी भरथना बृजेश पोरवाल पूर्व प्रधान बृजेश समाजसेवी गौरव कुमार राजेन्द्र पोरवाल,अरविन्द दोहरे जगत नारायण दोहरे सुशील दोहरे प्रदीप कुमार कमलेश सफी कुरैशी अरविंद पाल पंकज दोहरे कैलास बौद्ध शनि दिवाकर कंहैया प्रजापति अनिल चौधरी नबल किशोर पाठक अंकित पाठक विकास रमन सभासद अंकित गौतम आदि समाज सेवी एवं नेतागण मौजूद थे।