इटावा:- महाकुंभ स्त्रान के लिए जा रही बस की ट्रक से हुई भिड़ंत, 30 से अधिक श्रद्धालु घायल बकेवर ओवरब्रिज पर आगरा कानपुर सिक्सलेन हाईवे पर बकेवर ओवर ब्रिज पर दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस गुरुवार सुबह पाँच बजे के करीब हाइवे पर ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। जिससे बस के चालक सहित बस में सवार 30 से अधिक सवारियां घायल हो गई। बस का चालक स्टेरिंग के बीच में फस गया था। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को बाहर निकाला।
हासदे मे चालक सहित सभी घायल सवारियों को पुलिस ने एंबुलेंस व पुलिस की गाड़ी से महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाए। जहां उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बस में सवार कुंभ स्नान जा रहे श्रद्धालु दिल्ली फरीदाबाद के आसपास के थे। घायलों में ज्यादातर महिलाएं हैं। सूचना पर बकेवर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार सिंह राठी कस्बा इंचार्ज हाकिम सिंह मय फोर्स हाईवे मोबाइल कांस्टेबल रोहित कुमार मौके पर पहुंचे। एमएचएआई की मोबाइल टीम भी मौके पर पहुँची। हाइवे की हाइड्रा बुलवाकर पुलिस व एनएचएआई की टीम ने फंसे हुए चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायलों को बस से निकाल कर कुछ को एम्बूलेंसों से अस्पताल भेजा। घायल सवारियों की संख्या अधिक होने से एम्बुलेंस कम होने के कारण कुछ घायलों को थाना पुलिस की गाड़ी व थाना की हाईवे मोबाइल गाड़ी दुर्घटना में हुए घायल इटावा। घायलों में उवर्शी पत्नी विजय सिंह उम्र 42 निवासी नागलोई नई दिल्ली, पति विजय सिंह पुत्र ईश्वर सिंह 44, कल्पना पत्नी रोशन वर्मा, शीलकराम पुत्र कप्तान सिंह, उम्र 48, अंगूरी पत्नी कप्तान सिंह 66, प्रीति पत्नी शीलकराम उम्र 40 निवासीगण उक्त संजय पुत्र बजरंग दीपमाला, पूरनमल, मानसी, मनीष, सीमा, नीरज, हिमाशी, रमा, अर्चना, पुष्पा तिवारी, ओमप्रकाश, राकेश आदि है। घायलों में दो लोग मनोज व विनोद चालक दिल्ली इलाज के लिए भेजा गया। घटना की खबर सुनकर डीएम अवनीश राय, एसएसपी संजय वर्मा, एसडीएम विक्रम राधव, सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा, सिविल लाइन इंस्पेक्टर यशवंत सिंह, कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह सहित कापी संख्या में फोर्स पहुंचा वहीं घायलों की अच्छी तरह से देखभाल को लेकर सीएमएस डा. एमएम आर्या ने घटना की खबर सुनकर इमरजेन्सी में तैनात डा. श्याममोहन यादव व चीफ पार्मेसिस्ट बालिन्दर शुक्ला के अलावा अतिरिक्त डॉक्टर रितिक कुमार, ओमकार, विष्णु मेहरोत्रा, पीयूष तिवारी, सिस्टर इंचार्ज सुमन त्रिपाठी, भोलाराम, अवधेश, राहुल माथुर आदि को मरीज के उपचार के लिए लगाया सभी घायलों को तबियत ठीक है कुछ अस्पताल में भर्ती है बाकी लोग अपने अपने घर चले गए है।
उपचार के लिए महेवा अस्पताल पहुंचाया। जहां से 7 घायलों को जिला अस्पताल रेफर करके दिया गया। बाकी मामूली घायल लोग अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने घर को चले गए। जिला
अस्पताल में देखने के लिए जिलाधिकारी इटावा एसडीएम सदर कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर घायलो से जानकारी ली अब मदद करने का आश्वासन दिया।