सभासद के जन्मदिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन 276 लोगों का हेल्थ चेकअप

इटावा के लखना कस्बा के पुराना नहर पुल के पास स्थित भगवती गेस्ट हाउस में रविवार को करीब 11 बजे लखना नगर पंचायत सभासद प्रताप सिंह पाल के जन्म दिवस के अवसर पर सैफई PGI अस्पताल व इटावा ङाँ० भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय के डॉक्टरों की अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों की तादात में लोग पहुंचे जिनकी जांच की गयी। इस मौके लोगों ने शिविर में रक्तदान किया।
सभासद प्रताप सिंह पाल ने कहा कि असहाय जरूरतमंदों वृद्ध में सकारात्मक सोच के साथ लोगो को क्षेत्र की समस्याओं के निदान करने के लिए आगे आकर हर किसी की मदद करनी चाहिए,उन्होंने कहा कि गरीब जगेगा तो इस इलाके की तस्वीर बदलेगी। डॉक्टरों ने इस शिविर में अलग-अलग काउंटर लगाए गए जिसमें 276 महिलाओं और पुरुषों की जांच की गयी। शिविर में खून की कई प्रकार की जांच भी की गयी, तथा 23 लोगों ने ब्लड बैक मे खून डोनेशन किया गया। डॉक्टरों ने कहा की जांच के बाद दवा खानपान रहन-सहन से संबंधित हर चीज की जानकारी रोगियों को दी गयी।
इस दौरान शरद तिवारी सौरभ परिहार गोपाल पांडेय गौरव तिवारी धनंजय सिंह जीतू कुशवाहा मनु चौहान पिंटू चौहान कुलदीप चौहान लला चौहान रजत कुशवाहा मनी यादव लक्की त्रिपाठी आकाश कुशवाहा देवेश चौहान गुड्डन सविता सुनील आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!