उत्तर प्रदेश की इटावा जनपद पुलिस की सर्विलांस टीम ने जिले में गायब 102 मोबाइल फ़ोन को करीब 25 लाख कीमत के बरामद किया है. गायब फोन के पुलिस ने ईएमआई नंबर से ट्रेस करने के बाद बारामद कर लिया था. जिसके बाद एस एसपी संजय वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके मोबाइल फोन को उनके मालिक को सुपुर्द कर दिया. फोन मिलने के बाद सभी ने पुलिस को धन्यवाद दिया.
दरअसल जिलेभर से पुलिस को लगातार फोन चोरी होने या फिर गिर जाने, खो जाने की शिकायतें मिल रही थीं. कभी थाने तो कभी साइबर सेल में फोन से संबंधित शिकायतों के बाद साइबर सेल की टीम को लगातार लोगों की शिकायतों को लेकर फोन को ट्रेस करता रहता था. कभी कोई फोन बंद आता था तो कभी कोई रिंग कर जाता था. ऐसे में साइबर सेल की टीम ने एक-एक कर कुल 102 फोन आईएमईआई के माध्यम से ट्रेस कर करीब अनुमानित कीमत 25 लाख के बारामद किये गये. जिसे फिर से असली मालिक को सौंप दिया. महंगे मोबाइल फ़ोन फिर से पाकर सभी के चेहरे खिल गए. अपने खोए हुए फोन को फिर से पाकर और पुलिस की इस सराहनीय पहल को लेकर जनता ने एसएसपी समेत पुलिस टीम को धन्यवाद दिया