बकेवर नगर पंचायत परिसर में साइबर फ्रॉड को लेकर थानाध्यक्ष ने लोगों को किया जागरूक,हेल्फलाइन न०1930 पर करें शिकायत।
बकेवर कस्बा के नगर पंचायत में बुधवार को करीब 2 बजे साइबर अपराध से प्रति जागरूक के लिए थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न माध्यमों से होने वाले फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गई सिम कार्ड एटीएम कार्ड बदलकर डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड बायोमेट्रिक यूपीआई फोन कॉल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड के बारे में जागरूक किया उन्होंने पॉलिसी चिट फंड लॉटरी का लालच देकर ओएलएक्स के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से संबंधित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देकर जालसाजों के झांसे में आने से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। जिससे ऑनलाइन फ्रॉड पर लगाम लगाई जा सकती है।साइबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 में कॉल कर शिकायत दर्ज कराने को लेकर जानकारी देकर सभी को जागरूक किया। इस दौरान चेयरमैन विवेक यादव, कस्बा इंचार्ज हाकिम सिंह एस आई विनीत पांडेय हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह एवं महिला कांस्टेबल समेत क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया।