Etawah up: संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो सुश्री बहिन कुमारी मायावती के निर्देशन में उत्तर प्रदेश के इटावा कलेक्ट्रेट में बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों ने पैदल यात्रा निकाल कर कचहरी मे कूच की।पूरा इटावा बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों से थर्राया।बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों के नारों अमित शाह मुरादाबाद तथा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अमर रहे, बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद के जयघोष से पूरा इटावा गुंजायमान रहा।बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों का जोश देखा लोग हक्का-बक्का रह गए। बहुजन समाज पार्टी के हजारों की संख्या में समर्थको ने इटावा कचहरी में कूच की और कहा कि गृहमंत्री को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने बाबा भीम राव आम्बेडकर का ही नहीं देश का अपमान किया है। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम इटावा सदर उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह राघव को ज्ञापन दिया। इस दौरान पुलिस फोर्स तैनात रहा।