कुमार रवि: G-NEWS18 न्यूज ब्यूरो
इटावा के बकेवर इलाके मे कर्वाखेङा ज्ञान स्थली स्कूल में शुक्रवार को दो जनपद के साथ स्कूलों के करीब ढाई सौ छात्र-छात्राओं के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान सौ,दो सौ, चार सौ मीटर बैलून रेस थ्री लेस रेस हार्डल रेस ऊँची कूद तिरंगा झण्ङा फहराया अन्य प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में इटावा एसएसपी संजय वर्मा थे किसी कारण बस वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। जिसमें ज्ञान स्थली ग्रुप स्कूल चेयरमैन शिव प्रसाद यादव ने तिरंगा झंडा फहराया गया। सरस्वती चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप उज्जलित किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं को सौ , दो सौ और चार सौ मीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया इसके बाद खेल प्रतियोगिता में गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना नृत्य के साथ पीटी,योग,पिरामिड,रेस 100 मीटर (फाइनल),दौड़ 200 मीटर (फाइनल),रेस 400 मीटर (फाइनल),रिले रेस 100 (फाइनल),बाधा दौड़ 200 मीटर लंबी कूद और ऊंची कूद (फाइनल) शॉट पुट और डिस्कस थ्रो (फाइनल) भाला फेंक और तीरंदाजी (फाइनल) इनडोर गेम्स की शुरुआत दौड़ से होगी टीटी (इनडोर सिंगल) शतरंज (इनडोर एकल) के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। ज्ञानस्थली ग्रुप स्कूल चेयरमैन शिव प्रसाद यादव ने बताया कि दो जनपद के करीब सात स्कूल के ढाई सौ छात्र-छात्राओं सेमी फाइनल खेल प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें करीब छात्र-छात्राओं को डेढ़ माह से तैयारी करवाई जा रही थी। खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से छात्र-छात्राओं के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है खेलकूद से छात्र-छात्राओं के शारीरिक और मानसिक सुद्ढ होते हैं। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन विनीत यादव प्रधानाचार्य चंदा श्रीवास्तव प्रधानाचार्य पीटीआई आदि शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।