Etawah up: भरथना तहसील इलाके के सराय जलाल NH19ओवरब्रिज सर्विस मार्ग पर ट्रक नाले में पलटा,लोहे की चादर रोल घुसने से मिठाई दुकान तबाह हो गयी।
भरथना तहसील इलाके के सराय जलाल गाँव स्थित सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि में ओवरब्रिज NH19 के सर्विस मार्ग के किनारे लोहे की चादर रोल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया।जिससे ट्रक पर लदी लोहे की चादर रोल मिठाई दुकान में घुस गया।जिससे रवि चौहान की मिठाइ दुकान पूरी तबाह हो गयी।इकदिल थाना क्षेत्र के सराय जलाल NH19ओवरब्रिज के सर्विस मार्ग की घटना हैं।मंगलवार करीब 1 बजे सूत्रों से जानकारी मिली है।