Etawah UP:- रतनपुर बिजौली गांव स्थित रितौर माइनर की पटरी कटी, गांव में घुसा पानी, फसलें जलमग्न

Etawah up:भोगनीपुर नहर प्रखंड से रितौर माइनर निकली है। सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि में महेवा ब्लॉक की ग्राम पंचायत रतनपुर गांव स्थित विनय कुमार के खेत के पास माइनर पटरी काटने से पानी से किसानों की फसलें और गांव में पानी से जलमग्न हो गया।

रात की वजह से ग्रामीणों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी मंगलवार की सुबह लोग सो कर उठे तो गांव और खेतों में चारों तरफ पानी ही अपनी नजर आया ठंड के मौसम में बाढ जैसे हालात देख किसानों के होश उड़ गए।माइनर काटने की सूचना सिंचाई विभाग के जिम्मेदारों को देते हुए गांव के आधा सैकड़ा किसान मौके पर पहुंचे माइनर की पटरी काटने से पानी बन्द नहीं हुआ जिसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश है। किसानों विनय कुमार सुधीर कुमार अवधेश कुमार प्रमोद कुमार प्रदीप कुमार प्रकाश कुमार आदि किसानो का आरोप है कि रितौर माइनर की जेसीबी के माध्यम से सफाई की गई है जो की माइनर की टेल तक सफाई नहीं की गई जो कि करीब 500 मीटर के लगभग सफाई छोड़ दी गई है। जिसके चलते माइनर में पानी अधिक होने से माइनर की पटरी कट गई।जिससे आधा सैकड़ा किसाने की एक हफ्ते पहले बोई गेहूं की फसल और आलू सरसों आदि फसलें जलमग्न हो गई है। घरों तक माइनर का पानी घुस गया है। ठंड में लोग घरों से पानी से निकल रहे हैं। गांव की सड़क जलमग्न हो गई थी। पानी की वजह से ठंड में लोगों में आवागमन में भी दिक्कत हुई। किसानों का आरोप है कि माइनर की सिल्ट सफाई के नाम पर नहर विभाग सिर्फ खानापूर्ति करता है।

माइनर कटने से पानी में डूब गई फसलें किसान विनय कुमार 5 बीघा महेंद्र 5 अवधेश कुमार 10 प्रमोद कुमार 8 राजीव कुमार 8 सौभी 4 प्रदीप कुमार 4 प्रकाश 12 बीघा गोविंद 3 बीघा अमित 2 वीरेंद्र सिंह 5 जगदीश 6 पिंटू 6 सन्तोष 4 वाँबी 4 उदय वीर 4 रविंद्र गुलाबपुरा 2 सतेन्द्र 2 प्रदीप 2 बीघा आदि की गेहूँ सरसों आलू सहित अन्य फसले जलमग्न हो गयी। किसानों के खेत में पानी भरा रहने से फसलों के सड़ने की आशंका है। इटावा भोगनीपुर नहर प्रखंड एई हरिपाल सिंह से दूरभाष पर जानकारी करने पर बताया कि माइनर की सफाई ठीक से हुई थी पटरी को मजबूत बनाया गया था। कटान नहीं होनी चाहिए थी। कर्मचारियों को भेज कर माइनर की पटरी सही करवाने के‌ लिए कर्मचारियों को भेज दिया गया है।

बोई गई गेहूं की फसल जलमग्न

गांव में घुसा पानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!