उत्तर प्रदेश के इटावा में इस खबर को देखिए स्टंटबाजों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है पुलिस ने दो कर पर ₹48500 का चालान किया है कार के ऊपर बैठकर रील बना रहे थे रील बनाने का भूत कुछ लोगों पर इस कदर सवार है कि वह अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने से गुरेज नहीं कर रहे हैं लाइक के लिए जान को किस तरीके से जानबूझकर डिसलाइक किया जा रहा है देखिए कुछ वक्त गाड़ी के ऊपर बैठकर गाड़ी का गेट खोलकर सड़क पर स्टंट बाजी करते नजर आ रहे हैं किसी ने वीडियो बनाकर पुलिस को दे दिया और उसके बाद पुलिस ने करीब ₹50हजार का चालान ठोका है और भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की हिदायत भी दे दी है।
@gnews18official