Etawah up: भरथना कृष्णा नगर में दरोगा के बंद मकान को चोरो ने बनाया निशाना, ताला तोड़ लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी…..
भरथना थाना इलाके में चोरी की वारदातें थम नहीं रही और शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि ने चोरों ने दरोगा के बंद मकान को निशाना बनाया।भरथना कृष्णा नगर निवासी विनोद यादव पुत्र सेवालाल यादव के बंद मकान में चोरों ने ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर लिए। दरोगा विनोद यादव अलीगढ़ में तैनात है। घर के ताले टूटे देख लोगों ने दरोगा को सूचना दी। घटना की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। रविवार देर शाम 4 बजे पहुंचे दरोगा ने चोरी की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की गयी। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दरोगा के यहां कोई चोरी की घटना नहीं हुई है। दरोगा अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए सुनियोजित कर प्लान बनाया हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।