इटावा के लखना वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में आरामशीनो की हुई चैकिंग,अबैधकटान की लकड़ी मिलने पर ठोका जुर्माना,मालिकों में मचा हड़कंप
लखना वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार 2 बजे मय टीम के साथ क्षेत्र की आरा मशीनों पर संघन चैकिंग की गयी। अहेरीपुर तस्वीरन बेंगम आरा मंशीन संचालक पर विना परमीशन की अवैध लकड़ी पाये जाने पर ₹75 हजार का जुर्माना ठोका। जिससे आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मचा रहा। कार्रवाई के दौरान टीम ने बकेवर अहेरीपुर निवाङी मे चैकिंग की गयी है।
इस दौरान लखना वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार क्षेत्रीय वन दरोगा महेश यादव सौरभ चौधरी समेत स्टाफ मौजूद थे।