संवाददाता – कुमार रवि
इटावा के बकेवर क्षेत्र के सुनवर्षा और रजपुरा गाँव के पास बीचों बीच रजवाह की पटरी दो स्थानो पर फटने से सैकड़ो बीघा बोई गेंहू की फसल जलमग्न हो गयी। रजवाह की मशीनों से सफाई के नाम पर खानापूर्ति का आरोप लगाते हुए किसानो मे भारी आक्रोश हैं।
बकेवर थाना क्षेत्र के सुनबर्षा और रजपुरा गांव के पास बीच में शुक्रवार की बीती रात्रि में रजवाह की पटरी दो स्थानों पर फटने से सैकड़ो बीघा बोई गई गेहूं की फसल जलमग्न हो गयी, मशीनों के द्वारा रजवाह की सफाई के नाम पर खानापूर्ति का किसानों ने आरोप लगाते हुए किसानों ने जमकर हंगामा करते हुए नहर विभाग के खिलाफ आक्रोश है। रजवाह की मशीनों से सफाई सही नहीं होने से पानी का समुचित निकास न होने से ओवरफ्लो हुआ और पटरी फट गई,सवेरा होने पर करीब 7 बजे किसानों ने खेतों को देखा तो फसलें पानी में डूबी नजर आई। सूचना देने के बावजूद सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचने पर किसानों में आक्रोश दिखाई दिया। किसान नंदकिशोर पांडेय ने बताया कि रजवाह की घास फूस हटाकर साफ सफाई के नाम पर ठेकेदार द्वारा खानापूर्ति की गयी, इसका खामियाजा हर साल किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों ने कहा कि अगर यह नुकसान की भरपाई नहीं हुई तो जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू करने पर विवश होंगे।
प्रभावित हुए किसान नंदकिशोर पांडेय 100बीघा भोलू दुबे 3 बीघा दिनेश सिंह 7 रामकिशोर 9 पवन 28 राम जी 10 अहिवरन सिंह 3 जगदीश 20 सुरेंद्र 20 विष्णु लाल5 प्रेम गोपाल पांडेय 17 देवेंद्र सिंह 40 बीघा सहित अन्य कई किसानों की मिलकर सैकड़ो बीघा फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो गई है
इस बाबत में भरथना एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव से दूरसंचार पर जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि किसानों के द्वारा रजबहा फटने की शिकायत की गई थी जो कि उक्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए नहर विभाग के एक्सीएन को जांच के आदेश दिए हैं।