इटावा के बढपुरा थाना पुल की मङैया में तेंदुए की खौफ से जी रहे हैं सैकङो पशुपालक। तेंदुए द्वारा पशुपालक की एक बकरी को अपना शिकार बनाया लिया। गांव वालों के समय से पहुंच जाने के चलते बकरी को छोड़कर तेंदुआ भाग निकला। इसके बाद गांव के लोगों ने तेंदुए की तस्वीर रिकॉर्ड करने के लिए झाङी के पास मृत्यु बकरी के सामने मोबाइल रखकर तेंदुए का लाइव मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। अभी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।