इटावा के बकेवर थाना कस्बा चंद्रपुरा बंबा के पास तेज रफ्तार बेकाबू कार ने साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। साइकिल सवार व्यक्ति डेयरी पर दूध देकर वापस घर लौट रहा था।
बकेवर थाना विद्या विहार कॉलोनी निवासी (बंधा वाले) सूरज सिंह उम्र करीब 55 वर्ष पुत्र सरनाम सिंह मंगलवार को साइकिल से चन्द्रपुरा गांव में डेयरी पर दूध देकर घर की ओर आ रहे थे। जब वह चंद्रपुरा बंबा के पास पहुंचा। तो सामने से आई तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार सूरज सिंह बुरी तरह घायल हो गए। साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे के बाद तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे के किनारे लगी लोहे की रेलिंग से जा टकराई। राहगीरो की सूचना पर कस्बा इंचार्ज हाकिम सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।साइकिल सवार घायल व्यक्ति को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। वही क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा करवाया गया।